हरदा। जिले की टिमरनी तहसील के गोंदागांव की गंगेश्वरी मठ के महंत शिवराम भारती का बीती रात निधन हो गया था. निधन के बाद उनके समाधि स्थल बनाने को लेकर ग्रामीणों में दो मत हुए, जिस पर विवाद की स्थिति बनने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद सुलझाया.
दिवंगत महंत की समाधि स्थल को लेकर विवाद, पुलिस ने सुलझाया मामला - शिवराम भारती का निधन
हरदा के गोंदागांव की गंगेश्वरी मठ के महंत शिवराम भारती का बीती रात निधन हो गया था. निधन के बाद उनके समाधि स्थल को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सुलझाया.
गोंदागांव गंगेश्वरी मठ के वर्तमान संचालक शिवराम भारती की बीती रात वर्द्धावस्था के चलते मौत हो गई थी, जिसे उनके परिजन एवं सहयोगी कुछ ग्रामवासी मठ परम्परा अनुसार मठ में बनी अन्य मठाधीशों की समाधि के पास दफनाकर समाधि बना रहे थे. इस पर अन्य ग्रामवासियों एवं पूर्व मठाधीश के शिष्य ने विरोध जताया और मृतक को सन्त मानने से इनकार किया. पूर्व से ही मठ अधिकार को लेकर इन दोनो पक्षों का विवाद चल रहा है. विवाद बढ़ता देख प्रशासन समझाइश देकर विवाद खत्म करवाया और समाधि स्थल के पास ही समाधि बनावाई.