हरदा। शहर के अलग-अलग हिस्सों में पानी पहुंचने के नगर पालिका ने दो साल पहले टंकियों का निर्माण करवाया था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक टंकियों को शुरू नहीं किया गया है. जिसके चलते रहवासियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
करोड़ों खर्च कर बनाई गई पानी की टंकियां, 2 साल बाद भी नही हुईं चालू - Municipality President Surendra Jain
हरदा नगर पालिका की लापरवाही के चलते नवनिर्मित पानी की टंकियां दो साल के बाद भी चालू नहीं की गईं. जिससे रहवासियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है वहीं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने जनता के पैसों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है.
करोड़ों की टंकियां हो रहीं खराब
दरअसल दो साल पहले करोड़ों की लागत से नगर पालिका ने शहर में 8 टंकियों का निर्माण करवाया था, लेकिन ये टंकिया शुरू होने से पहले ही जर्जर हो रही हैं. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने नगर पालिका पर जनता के पैसों का दुरूपयोग का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बिना राय लिए टंकी बना दी गई. जहां टंकियों का निर्माण किया गया है, वहां हर साल बाढ़ का खतरा रहता है. साथ ही नगर निगम के टैंकरों से पानी बेचने का भी आरोप लगाया है.
नगर पालिका के अपने दावे
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन का कहना है कि 8 टंकियों में से 4 शुरू हो गई हैं. बाकी टंकियों में आगामी तीन महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा. जिससे हरदा की 70 प्रतिशत आबादी को नर्मदा नदी का जल मिल सकेगा. जिन जगहों पर पानी की किल्लत है, वहां 65 टैंकरों की मदद से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.