मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाईं धज्जियां

हरदा जिले में कांग्रेसियों ने शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने नारायण टॉकीज चौक पर धरना देकर प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Congressmen protest  against Shivraj government
शिवराज सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 30, 2020, 6:50 PM IST

हरदा।आज शिवराज सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं, आज ही के दिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराया गया था. जिसके चलते कांग्रेस पूरे प्रदेश में इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रही है. इसी के तहत कांग्रेसियों ने नारायण टॉकीज चौक पर धरना देकर प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया है.

प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेसियों ने अपने सिरों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. उधर टिमरनी के बस स्टैंड चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा हाथों में काले झंडे लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हालांकि इस प्रदर्शन में ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद नहीं रहे.

बता दें कि करीब 100 दिन पहले आज के ही दिन कांग्रेस के कई विधायक टूटकर भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा ने सरकार बना ली थी. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता, धन और बल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. उनका आरोप है कि आज के ही दिन विधायकों को खरीदकर लोकतंत्र की हत्या की गई, इसलिए वे आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details