हरदा। जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम पिपल्या की नाबालिग का कंकाल खंडवा के जंगल में मिलने के मामले में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय शाह के बेटे अभिजीत शाह ने एसपी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस नेता अभिजीत शाह का आरोप है कि इस मामले से जुड़े एक आरोपी ने खंडवा में मीडिया के सामने लापता बालिका को बेचने ओर दुष्कर्म करने की बात कबूल की है. वहीं हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल इस मामले को नया मोड़ देकर मामले से जुड़े लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में लापता नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कांग्रेस नेता अभिजीत शाह का आरोप है कि एसपी ने आरोपियों को क्लीन चिट देते हुए इस पूरे घटनाक्रम को बदलने का प्रयास किया है. उनका कहना है कि उनके पास इस घटना के आरोपी का एक वीडियो है, जिसमे उसके द्वारा लापता बालिका को डेढ़ लाख रुपये में अजमेर में बेचने के साथ उसके साथ गैंग रेप होने की बात स्वीकार की है. वहीं हरदा एसपी इस मामले को प्रेम प्रसंग होना बता रहे हैं.
अभिजीत शाह ने हरदा जिले के दोनों कैबिनेट मंत्रियों से इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही हरदा एसपी सहित सिराली के समस्त स्टाफ को बदलने की मांग की है. उनका कहना है कि अभी तो पुलिस यह भी नहीं बताई है कि जो कंकाल उन्होंने लापता बालिका के परिजनों को सौंपा था, वह उसका है भी या नहीं. जिसको लेकर डीएनए टेस्ट होने के साथ मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.