हरदा। पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरदा में जिला कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता ठेले पर बाइक रख कलेक्ट्रेट तक गए और कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन के नाम ज्ञापन सौंपकर मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ कांग्रेसियों ने ठेले पर बाइक रख किया प्रदर्शन - PM Narendra Modi
पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेसियों का कहना है कि देश में बार-बार टैक्स बढ़ोत्तरी करने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जिससे खाद्य सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि हो रही है. लॉकडाउन से पहले ही आम जनता की कमर टूट रही है, ऊपर से एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम से जनता में रोष है. जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पहले से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और सरकार राहत देने की बजाय पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है. जिसका सीधा असर आम व्यक्ति पर पड़ रहा है.