मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, NH किया जाम

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम उड़ा में नेशनल हाइवे पर 2 घंटे तक चक्काजाम किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ. आर के दोगने के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.

Congress demonstration
कांग्रेस प्रदर्शन

By

Published : Jan 15, 2021, 7:43 PM IST

हरदा।केंद्र की मोदी सरकार ने तीन नए कृषि कानुनों को कोरोना महामारी के दौर में लाया. इन कानून के आते सियासत गरमाने लगी. दिल्ली से लेकर देश के छोटे गांवों में भी कानून के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन होने लगे. इन कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने पिछले 60 दिनों से दिल्ली की सिमाओं को बंदकर रखा हैं. किसानोंं के इस आंदोलन के समर्थन और क्रषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम उड़ा में नेशनल हाइवे पर 2 घंटे तक चक्काजाम किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ. आर के दोगने के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाज़ी की. केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे. प्रदर्शन के दौरान एसडीओपी हिमानी मिश्रा, सिटी कोतवाली टीआई प्रवीण चोढ़कर, नायब तहसीलदार भरत अहिरवार सहित पुलिस जवान मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रदर्शन
कांग्रेसियों की मांग है कि सरकार को तत्काल किसान विरोधी कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए. चक्काजाम के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने चक्काजाम होने के चलते छोटे वाहनों की आवाजाही को सुचारू रखने के लिए अन्य रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ड किया. वहीं कांग्रेसियों ने चक्काजाम के दौरान एक जननी एक्सप्रेस को निकलने का रास्ता दिया.चक्काजाम के बाद कांग्रेसियों ने कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में धरने पर बैठे करीब 60 से किसानों की बारिश और ठंड की वजह से हुई मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर दो मिनिट का मौन रखा. पूर्व विधायक डॉ. दोगने ने पुलिस और प्रशासन का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details