कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, NH किया जाम
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम उड़ा में नेशनल हाइवे पर 2 घंटे तक चक्काजाम किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ. आर के दोगने के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.
हरदा।केंद्र की मोदी सरकार ने तीन नए कृषि कानुनों को कोरोना महामारी के दौर में लाया. इन कानून के आते सियासत गरमाने लगी. दिल्ली से लेकर देश के छोटे गांवों में भी कानून के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन होने लगे. इन कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने पिछले 60 दिनों से दिल्ली की सिमाओं को बंदकर रखा हैं. किसानोंं के इस आंदोलन के समर्थन और क्रषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम उड़ा में नेशनल हाइवे पर 2 घंटे तक चक्काजाम किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ. आर के दोगने के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाज़ी की. केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे. प्रदर्शन के दौरान एसडीओपी हिमानी मिश्रा, सिटी कोतवाली टीआई प्रवीण चोढ़कर, नायब तहसीलदार भरत अहिरवार सहित पुलिस जवान मौजूद रहे.