हरदा। कृषि उपज मंडी में किसान कांग्रेस ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान नाराज किसानों ने पीएम मोदी का पुतला फूंका. किसान तपती धूप में मूंग की फसल की खरीदी शुरू नहीं होने से नाराज थे.
किसान कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी शुरू नहीं होने से जताई नाराजगी - ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी
हरदा में मूंग की खरीदी नहीं होने पर किसान कांग्रेस ने पीएम मोदी का विरोध जताते हुए उनका पुतला फूंका.
साथ ही किसान कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. धरना स्थल पर किसान कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा. किसान कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा केंद्र सरकार से कई बार समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू करने की मांग की जा रही है, लेकिन उन्हें इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति नहीं मिल रही है. इससे किसानों को 1500 से 2000 प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डीएपी, यूरिया, पोटाश और दूसरे खादों के दामों में की गई वृद्धि वापस ले. किसान कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पीएम मोदी का पुतला फूंका.