मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षद साईद खान का बीजेपी पर आरोप, कहा- मनमाने तरीके से कर रहे हैं विकास - भाजपा पार्षद ओमप्रकाश मोरछले

हरदा नगर पालिका परिषद के 'साधारण सम्मेलन' में एजेंडों में शामिल दो बिंदु पर कांग्रेस पार्षद साईद खान ने आपत्ति जताई. जिसके बाद कांग्रेस पार्षद और बीजेपी पार्षद आमने समाने आ गये.

नगर पालिक परिषद के साधारण सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद का हंगामा

By

Published : Sep 7, 2019, 10:45 AM IST

हरदा। नगर पालिका परिषद के 'साधारण सम्मेलन' में शहर के विकास से जुड़े 20 बिंदुओं में से दो बिंदुओं पर कांग्रेस पार्षद सईद खान ने एतराज जताया है. विरोध जताने के लिए सईद खान चलते सदन में नीचे बैठकर विरोध करना चाहाते थे, लेकिन उन्हें बीजेपी के पार्षदों द्वारा सदन की गरिमा को बनाये रखने के लिए नीचे बैठने से रोका गया.

नगर पालिक परिषद के साधारण सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद का हंगामा

पार्षद सईद खान का कहना था कि पूर्व परिषद के द्वारा ग्राम रिछाड़िया में कचरे से खाद बनाने के लिए बने प्लान पर गौ शाला कैसे बनाई जा सकती है. हालांकि परिषद के सम्मेलन में सर्व सम्मति से उक्त स्थान पर गौशाला बनाये जाने को लेकर सहमति बन गई है. इसके पहले ही कांग्रेस पार्षद दीपाली गार्गव और सईद खान ने कलेक्टर एस विश्वनाथन से मुलाकात कर एजेंडे में शामिल बिंदु को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

कांग्रेस पार्षदों का कहना है नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन भृमित किये जाने वाले विषयों को बहुमत के आधार पर पास कराकर मनमाने ढंग से विकास करा रहे है. उधर भाजपा पार्षद ओमप्रकाश मोरछले का कहना है कि परिषद के द्वारा नगर की सड़कों पर घूमने वाले गोवंशीय पशुओं को लेकर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन मुर्गा बकरी और सुअरों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके चलते राहगीरों को परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.

कांग्रेस पार्षद सईद खान का कहना है कि जिस जगह पिछले कई सालों से लाखों रुपये का कचरा प्लाट लगा हुआ है उसकी पहले जांच होनी चाहिए. उसके बाद ही वहां कोई नया निर्माण होना चाहिए. उन्होंने बीजेपी के पार्षद सुरेंद्र जैन पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष जैन मनमाने ढंग से नगर में पार्षदों की बिना जानकारी के विकास कार्य करा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details