हरदा।जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आगामी 15 दिनों के भीतर हरदा में सभी प्रकार के माफियाओं पर कार्रवाई होने का दावा किया गया है. गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा हरदा में अब तक एक भी कार्रवाई ना किया जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है.
हरदा में 15 दिनों के अंदर शुरू होगी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई- कांग्रेस - Congress press conference in Harda
हरदा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ जिले में भूमफियों पर कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रशासन के द्वारा हरदा के सभी माफियाओं की सूची तैयार कर ली है, जिन पर आने वाले 15 दिनों के अंदर कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी विधायक कमल पटेल के द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा को जिले में न घुसने देने के बयान को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवार का कहना है कि 'विधायक के द्वारा खुलेआम एक मंत्री को इस तरह की धमकी दी जा रही है जो ये साबित करता है कि गुंडागर्दी कौन कर रहा है'.
Last Updated : Jan 25, 2020, 1:04 PM IST