मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी का शुभारंभ - चने की खरीदी का शुभारंभ

हरदा में चने की खरीदी के लिए 12 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं और इसके साथ ही सुल्तानपुर वेयरहाउस में चना खरीदी का शुभारंभ किया गया, जहां कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Collector inaugurated purchase of gram at support price
कलेक्टर ने किया समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी का शुभारंभ

By

Published : May 6, 2020, 9:21 PM IST

हरदा। जिले के मंडी और सुल्तानपुर वेयरहाउस में चना खरीदी का शुभारंभ किया गया, इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव मौजूद रहे.

इस दौरान कृषि उपज मंडी हरदा और सुल्तानपुर वेयरहाउस में तौल और कांटे की पूजा कर गेहूं खरीदी का शुभारंभ हुआ और इसके साथ ही उन्होंने खरीदी केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित किया की खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए.

वही बताया गया की एफएक्यू मानकों के अनुसार उपज की ही खरीदी करें. बता दें की जिले में 12 खरीदी केंद्रों पर चने की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जानी है, जिसमें तहसील खिरकिया के 3, टिमरनी के 2, रहटगांव के 2, सिराली और हंडिया के 1-1 और हरदा के 3 खरीदी केंद्र शामिल हैं.

जहां जिले में 9 हजार 557 किसानों ने समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन के लिए अपना पंजीयन करवाया है. इस दौरान जिले में चने की खरीदी के लिए 12 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. और पहले ही दिन हरदा की कृषि उपज मंडी के दोनों केंद्रों पर केवल एक-एक किसान ही आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details