हरदा।गणतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्टर एस विश्वनाथन जिले के कमताड़ा गांव के एक सरकारी स्कूल के आयोजन में शामिल हुए. आयोजन में छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. आयोजन के बाद कलेक्टर ने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन भी किया. इस दौरान एसपी भगवत सिंह बिरदे, एडीएम प्रियंका गोयल समेत तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद था.
सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर, टाट पट्टी पर बैठकर बच्चों के साथ किया मध्याह्न भोजन - हरदा न्यूज
गणतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्टर एस विश्वनाथन तमाम प्रशासनिक अमले के साथ जिले के कमताड़ा गांव के एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ बैठकर भोजन भी किया.
छात्राओं की शानदार प्रस्तुति
कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि बच्चों के साथ भोजन करने का उद्देश्य मध्याह्न भोजन की क्वालिटी चैक करना था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक साथ भोजन करने से सभी में समानता का भाव आता है. उन्होंने बताया कि स्कूल के तमाम छात्रों की परीक्षा का समय भी नजदीक आने वाला है. जिसके चलते उनकी काउंसलिंग भी की गई.