हरदा । जहां एक ओर पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है, वहीं किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. टिड्डी के अटैक के कारण किसान परेशान हैं जिसे लेकर उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी एमपीएस चन्द्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि टिड्डियों का दल लगातार हवा के साथ अपना रुख बदल रहा है. वहीं धनवाड़ा और देवपुर रोड पर हो रहे टिड्डी दल द्वारा अटैक का निरीक्षण करने कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने टिड्डी दल के मूवमेंट का निरीक्षण किया, साथ ही किसानों से भी इस मामलें में चर्चा की. साथ ही फायर बिग्रेड के माध्यम से पेड़ों पर बैठी हुई टिड्डीयों पर स्प्रे किया जा रहा है जिसका निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया.
उपसंचालक किसान कल्याण और कृषि विकास एमपीएस चन्द्रावत ने सुबह से ही टीड्डी मूवमेंट की जानकारी कलेक्टर को दे दी थी. जिसके बाद कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए टिड्डी दल को नियंत्रित करने के लिए उनकी लोकेशन ट्रेस की. साथ ही लोकस्ट प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई भी सुनिश्चित की, इसके साथ ही उपसंचालक किसान कल्याण और कृषि विकास ने अनुविभागीय अधिकारी विष्णुप्रसाद यादव खिरकिया, पटवारी अल्का एक्का के माध्यम से रात को टिड्डीयों का दल कहा रुकने वाला है इसकी लोकेशन भी ट्रेस करवाने के लिए अनुरोध किया गया.