हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को प्रदेश में पहली बार मूंग,उड़द और सरसों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने के पंजीयन केंद्र का शुभारंभ किया. सीएम ने हरदा, होशंगाबाद, देवास, सीहोर के किसानों से सरकार के द्वारा शुरू की गई इस पहल को लेकर चर्चा की. सीएम ने हरदा जिले के ग्राम रुन्दलाय के किसान ललित पटेल से वीसी के माध्यम से बातचीत की.
सीएम ने किया पंजीयन केंद्र का शुभारंभ
किसान ललित पटेल का कहना है सरकार के समर्थन मूल्य पर मूंग की फसल खरीदी से हरदा और होशंगाबाद जिले के किसानों को करीब 2500 करोड़ों रूपए का आर्थिक लाभ होगा. गौरतलब है कि हरदा में करीब 1 लाख 25 हजार और होशंगाबाद जिले में दो लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लगाई गई थी. जिसका औसत उत्पादन 12 से 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ है. सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 7196 रुपये मूल्य घोषित किया है.