हरदा। टिमरनी में सीएम कमलनाथ ने 42 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. वहीं सीएम ने जय किसान योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए. कमलनाथ ने इस सभा में मौजूद लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वोट भी मांगे.
CM कमलनाथ ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन, कहा- बीजेपी अपराध में नंबर वन प्रदेश सौंप कर गई - पीसी शर्मा,
टिमरनी में सीएम कमलनाथ ने 42 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. वहीं सीएम ने जय किसान योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए. कमलनाथ ने इस सभा में मौजूद लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वोट भी मांगे
टिमरनी की कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले यही सरकार का अगला कदम है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमें आत्महत्या, बलात्कार और अपराधों में नंबर वन मध्यप्रदेश सौंप कर गई है. यहां कोई निवेशक आना नहीं चाहता, लेकिन हमने केवल 62 दिनों में ही प्रदेश के 25 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार घोषणाओं पर नहीं बल्कि काम करने पर विश्वास रखती है. प्रदेश में बीजेपी सरकार के राज में जितने उद्योग लगे नहीं, उससे ज्यादा बंद हुए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने युवाओं, किसानों और मजदूरों से कई वादे किए थे जो पूरे नहीं हुए हैं. हमारी सरकार घोषणाओं पर नहीं बल्कि काम करने पर विश्वास रखती है. बता दें कि इस दौरान पंचायती राज्य मंत्री कमलेश्वर पटेल, प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा सहित कई कांग्रेस नेता और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.