किसानों से धोखा करने के लिए थूककर चाट रहे सीएम कमलनाथः बीजेपी विधायक - मुख्यमंत्री कमथलनाथ
हरदा। बीजेपी विधायक कमल पटेल ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कर्जमाफी के नाम पर सरकार थूककर चाट रही है, विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस्तीफा देने की मांग की है.
हरदा। बीजेपी विधायक कमल पटेल ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कर्जमाफी के नाम पर सरकार थूककर चाट रही है, विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस्तीफा देने की मांग की है. उनका कहना है कि कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव के पहले कर्ज माफी को लेकर किसानों को दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का सपना दिखाया था, लेकिन सरकार बनने के छह महीने से अधिक समय बीत जाने पर भी कर्ज माफी नहीं हुई, जबकि सरकार किसानों को कर्ज माफी का झूठा प्रमाण पत्र देते फिर रही है. कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है.