मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के साथ ठगी करने वाले आरोपी और टीआई का ऑडियो वायरल, कहा-मैं तुम्हारें साथ हूं - हरदा में टीआई और आरोपी का ऑडियों वायरल

हरदा जिले में किसानों के साथ ठगी करने वाले निखिल जैन और छीपाबड़ थाने के टीआई राजेश साहू के बीच एक ऑडियों वायरल हुआ है. जिसमें टीआई निखिल को बचाने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 16, 2019, 11:29 PM IST

हरदा।जिले में किसानों के साथ ठगी करने वाले आरोपी निखिल जैन और छीपाबड़ थाने के टीआई राजेश साहू के बीच एक ऑडियों वायरल हुआ है. इस तथाकथित आडियो में टीआई साहू के द्वारा आरोपी से बातचीत में एसडीएम ओर मंडी के सचिव को मंत्री से सिफारिश करवाओं मैं हर हद तक तुम्हारे साथ हूं. ऑडियों सामने आने के बाद इस मामले में जांच की बात कही जा रही है.

किसानों के साथ ठगी करने वाले आरोपी और टीआई का ऑडियों वायरल

वायरल आडियो में टीआई राजेश साहू के द्वारा आरोपी को सूचना देकर यह बताया जा रहा कि एसडीएम ओर मंडी सचिव तुम्हे आरोपी बनाना चाहते है. किसानों से करीब डेढ़ करोड़ की ठगी करने के मुख्य आरोपी मोनू जैन को पुलिस के द्वारा 6 महीने बाद गुजरात से गिरफ्तार किया था.

वायरल ऑडियो

वही उसके बड़े भाई निखिल को पहले क्लीन चिट देने के बाद आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया था. जो फिलहाल जमानत पर बाहर है. इस ऑडियो में टीआई साहू के द्वारा निखिल को आरोपी बनाए जाने पर बौखलाहट भरे अफसरों के खिलाफ अपशब्द भी कहे जा रहे हैं. मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान ने कहा कि आडियो सुनने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ऑडियों में जांच के जरिए आरोपी निखिल जैन को बचाए जाने की बात कही जा रही है. टीआई कहते ऑडियो में कह रहे हैं कि केवल अपना बचाव में एक अच्छा वकील लाओ और उसके बाद तुम्हें बचा लिया जाएगा. मामले को लेकर हरदा के प्लास्टिक व्यापारी डी एस चौहान ने पूर्व में छीपाबड़ पुलिस की कार्यवाही को लेकर पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिखकर मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी से कराने के साथ साथ टीआई साहू की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियों की पुष्टी नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details