हरदा। चौकड़ी सोसायटी में समर्थन मूल्य पर हुए चना खरीदी घोटाले की जांच पूरी हो गई है. सोसायटी में 38 किसानों के नाम से फर्जी बिल बनाकर 1117 क्विंटल का भुगतान कर दिया गया है, जिसकी वसूली के लिए सहकारिता विभाग ने एसडीएम को पत्र लिखा है. इस मामले में सहकारिता विभाग ने जांच समिति गठित की थी, जिसने अपनी जांच सौंप दी है. जांच के दौरान 112 पात्र किसानों को भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं फर्जी तरीके से बिल बना कर भुगतान प्राप्त करने वाले 38 किसानों से वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त अखिलेश चौहान ने बताया कि, समिति के द्वारा खरीदी किए गए और भंडारण के लिए भेजे गए चने में अंतर पाया गया है. अखिलेश चौहान ने बताया कि, समिति प्रबंधक ने 33,340 क्विंटल चना खरीदी बताया था, जबकि वेयर हाउस में 28120 क्विंटल चना भंडारित किया गया, जिसके बाद 5219 क्विंटल का अंतर सामने आया है, जिसके बाद जांच की गई और ये खुलासा हुआ.