हरदा। भीषण गर्मी में जहां लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी ओर जिले में नहर विभाग की लापरवाही के चलते सोनतलाई सब डिवीजन की चेन क्रमांक 4230 के पास ऊपर से 115 क्यूसेक पानी अधिक आने से नहर फूट गई.
नहर के फूटने से पानी किसानों के खेत में भर गया, जिससे मूंग की फसल को काफी नुकसान पहुंचा. वहीं नहर का पानी लाल माटी गांव में भी भरा गया. इस पूरे मामले में नहर विभाग की लापरवाही के साथ-साथ नहर के घटिया निर्माण होना भी सामने आया है. नहर फूटने की सूचना नहर विभाग के अधिकारियों को दी गई.
नहर फूटने से गांव में भरा पानी ग्रमीणों ने बताया कि बीते 2 सालों में यह नहर करीब तीन बार फूट गई है. इस मामले को लेकर नहर विभाग के कार्यपालन यंत्री राकेश दीक्षित ने बताया कि जिले में पानी की रिक्वायरमेंट कम थी और ऊपर से 115 क्यूसेक पानी ज्यादा आ गया, जब तक इसको मेंटेन करते तब तक नहर का पानी टेल एरिया में आ गया और ओवरफ्लो होने से नहर फूट गई. वहीं सभी उप नहरों में लगे गेट को खोलने का काम शुरू कर दिया है.
यंत्री राकेश दीक्षित ने बताया कि होशंगाबाद से भी नहर का पानी बंद करने को कहा गया है. नहर फूटने से जिन खेतों में पानी भर जाने से नुकसान हुआ है उन खेतों का सर्वे कराकर उन्हें शासन के नियम अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी.