हरदा। स्थानीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर 25 दिसम्बर से हरदा जिले के लोगों के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है. रहवासियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से बचाने के लिए 'आपकी समस्या का हल आपके घर' अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में कलेक्टर संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ रामकुमार शर्मा के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव,पटवारी,रोजगार सहायक,सहित अन्य कर्मचारियों के द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है.
ग्रामीणों के लिए 'आपकी समस्या का हल आपके घर' अभियान की शुरूआत - आपकी समस्या का हल आपके घर
हरदा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस से जिल में 'आपकी समस्या का हल आपके घर' अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के शुरू होने से रहवासियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.
आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान
आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान
हरदा जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज रायकवार ने बताया कि हरदोई जनपद के अंतर्गत आने वाले 70 ग्राम पंचायतों के 165 गांव में से 32 गांवों में अभियान के तहत सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं वर्तमान में 130 गांवों में सर्वे कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान परिवार की आईडी के 18, आधार कार्ड बनाने के 156, राशन कार्ड एवं खाद्यान्न पर्ची की 54, जाति प्रमाण पत्र के 34, मूलनिवासी के 5, मनरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड के 32, जन्म मृत्यु कुमावत की जमुना सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन योजना के 17 विवाह कल्याण योजना के चार स्व सहायता समूह में सम्मिलित होने संबंधित 24 स्टेट बैंक योजना लाभ मिलने से संबंधित 124 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 208 और स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत पात्रता अनुसार आयुष्मान कार्ड संबंधी 214 प्रकरण प्राप्त हुए हैं.सर्वे से छूट ग्रामीणों फिर करा सकते है पंजीयन
कृषि मंत्री कमल पटेल ने जिले के सभी नागरिकों से इस अभियान में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर अपनी सही जानकारी दर्ज कराएं, ताकि आपको शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. मंत्री पटेल ने कहा कि यदि किसी कारण से कोई व्यक्ति इस सर्वे से छूट गया तो वह अपने ग्राम के पटवारी सचिव रोजगार सहायक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अपनी जानकारी दर्ज करा सकते हैं.