मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: भव्य शोभायात्रा निकाल कर विप्र समाज ने की पर्यावरण संरक्षण और नदियों को बचाने की अपील - हरदा

हरदा में सर्व ब्राह्मण समाज के वैनर तले विप्र समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली है. जिसमें समाज की महिलाओं और पुरुषों ने पर्यावरण संरक्षण और नदियों को बचाने की अपील की.

विप्र समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

By

Published : May 11, 2019, 11:43 PM IST

हरदा| सर्व ब्राह्मण समाज के वैनर तले शनिवार को विप्र समाज ने नगर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसमें समाज की महिलाओं और पुरुषों ने पर्यावरण संरक्षण और नदियों को बचाने की अपील की. नगर के मिडिल स्कूल ग्राउंग से एक चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. वहीं नगर के मिडिल स्कूल ग्राउंड पर बनारस में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर भगवान परशुराम और नर्मदा जी की भव्य आरती की गई.

विप्र समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा निकाली गई शोभयात्रा में महिलाओं और लड़कियों ने मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा को बचाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपील की. वहीं नगर के विद्वान पंडित शोभायात्रा में हवन करते हुए चल रहे थे और पंडितों के द्वारा पूरे समय वेद पाठ किया गया. इस दौरान जगह-जगह सामाजिक संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि सामाजिक एकता समय की जरूरत है. समाज को संगठित होकर सभी के हित के लिए काम करना होगा. उन्होंने परशुराम जयंती के पांच दिवसीय आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सभी का आभार जताया है.

आयोजन के आखिरी में जयंती महोत्सव के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों और महिलाओं को सम्मानित किया गया. शहर के परशुराम चौक पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने भगवान परशुराम के प्रतीक चिन्ह पर पूजा अर्चना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details