हरदा।जिले में किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की सिंचाई के लिए तवा डैम की नहरों में ग्राम उंदरा कच्छ के पास मुख्य नहर 3008 पर पहुंचा. इस दौरान जिले के दोनों विधायक कमल पटेल और संजय शाह ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर पानी आने पर नहरों का पूजन अर्चन किया और साथ ही किसानों से अपील की है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने की आशंका के चलते सोशल डिस्टेंस रख कर कृषि कार्य करें. वहीं इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहें.
वहीं जिले के किसानों की डिमांड के बाद भी 2250 क्यूसेक के मुकाबले पहले दिन 850 क्यूसेक पानी ही मिल पाया है, जबकि तवा डेम में पर्याप्त मात्रा में पानी है.
किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के चलते हुआ भारी नुकसान
रवि और खरीफ की फसलों में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के चलते भारी नुकसान और हानि हुई थी. वहीं इस बार तवा डैम में बारिश अच्छी होने से तीसरी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी होने के चलते जिले के किसान संगठनों द्वारा शासन से जिले के किसानों के लिए 2250 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर आंदोलन भी किया था. वहीं नहर में पानी आने के पहले ही टिमरनी विधायक संजय शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बताया की जल संसाधन विभाग के द्वारा उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के किसानों को कम पानी दिया जा रहा है, जबकि हरदा विधानसभा में पानी ज्यादा दिया जा रहा है.