हरदा। जिले के बिरजाखेड़ी में बने पंप हाउस के पास अजनाल नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला. नदी में शव देखने के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
हरदाः नदी में तैरता हुआ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - एमपी न्यूज
हरदा के पास स्थित नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
नदी में तैरता मिला शव
घटना हरदा के बिरजाखेड़ी में बने पंप हाउस के पास अजनाल नदी की है. जहां नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने मतृका की पहचान रेहाना उम्र 55 साल की है.
पुलिस मामला दर्ज कर महिला की मौत के कारणों का पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि मृतका रेहाना सुबह अपने घर से बाहर निकली थी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.