मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीमा एजेंट करता था इंजेक्शन की black marketing, NSA के तहत होगी कार्रवाई

कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह नगर हरदा में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Black marketing of Remadecivir
इंजेक्शन की कालाबाजारी

By

Published : May 13, 2021, 8:14 AM IST

Updated : May 13, 2021, 8:20 AM IST

हरदा। एसपी के नेतृत्व में गठित एक विशेष दल ने हरदा की श्रीराम शरणम कॉलोनी में रहने वाले बीमा एजेंट को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी अनुराग चंदेल से ग्राहक बनकर संपर्क करने वाले पुलिस जवान को 3400 रुपये कीमत के इंजेक्शन को 15 हजार रुपये में देने का सौदा किया था. इसके बदले पुलिस ने आरोपी युवक को भरोसा दिलाने के लिए, उसके खाते में पांच हजार रुपए जमा कर दिए. जिससे उसे पूरा विश्वास हो जाए. इसके अलावा बाकी 10 हजार रुपए डिलेवरी देते समय तय हुआ था.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

युवक पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई

पुलिस के विशेष दल के जवानों ने आरोपी युवक को इंदौर रोड़ पर पुराने आरटीओ ऑफिस के पास इंजेक्शन की डिलीवरी देने के दौरान धर दबोचा. सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने एसपी मनीष कुमार अग्रवाल सहित दल में शामिल पुलिस अधिकारी और जवानों की प्रशंसा करते हुए, आरोपी युवक पर रासुका के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री को भी नहीं पता कि एमपी में कोरोना के कितने स्ट्रेन ?

आरोपी के खाते में पैसे डालकर जीता विश्वास

आरोपी युवक बीमा एजेंट के साथ-साथ कियोस्क सेंटर संचालित करता है. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से आरोपी के कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने एक प्लान तैयार कर आरोपी से संपर्क किया था. जिसमें उसके द्वारा पहले आनाकानी की लेकिन जब उसके द्वारा बताई गई राशि पुलिस जवान के द्वारा देने की सहमति जताई गई तो उसके द्वारा पांच हजार रुपए खाते में जमा करने को कहा गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से लगातार संपर्क किया. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने विशेष भूमिका निभाई है.

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई

एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने अनुराग चंदेल को गिरफ्तार किया है. जिसने अपने मामा के लड़के से इंजेक्शन लाने की बात बताई है. आरोपी युवक पर खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 53, 57, महामारी अधिनियम 1897 की धारा -3 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 13, 2021, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details