मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागरिक संसोधन कानून लागू करने की मांग को लेकर बीजेपी ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

हरदा में नागरिक संसोधन कानून लागू करने को लेकर मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर सिंह पटेल कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे.

BJP's protest in Harda
हरदा में बीजेपी ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2019, 6:37 PM IST

हरदा। मध्यप्रदेश में नागरिक संसोधन कानून लागू करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को हरदा के कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर, प्रदेश में दूसरे राज्यों की तरह नागरिक संसोधन कानून लागू करने की मांग को लेकर, प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर सिंह पटेल कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर चढ़ गए, जिन्हें वहां मौजूद पुलिस जवानों ने रोका. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार अर्चना शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

हरदा में बीजेपी ने किया प्रदर्शन


बता दें कि कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर जहां पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जा रहा था. वहीं हरदा में बीजेपी जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल के नेतृत्व में बीजेपी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर करीब आधा घंटे तक नारेबाजी कर जल्द से जल्द प्रदेश में लागू करने की मांग की.


वहीं विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने नागरिक बिल लागू करने के सवाल को लेकर कहा कि ये हमारे देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ है. धर्म और जाति के आधार पर सभी चीजें नहीं हो सकती हैं . इसे लेकर देश मे बवाल मचा हुआ है. देश मे जगह-जगह हो रहे उपद्रव के लिए केंद्र की सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिम्मेदार है. मध्यप्रदेश में लागू करने को लेकर हमारा शीर्ष नेतृत्व अभी वॉच कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details