हरदा। मध्यप्रदेश में नागरिक संसोधन कानून लागू करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को हरदा के कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर, प्रदेश में दूसरे राज्यों की तरह नागरिक संसोधन कानून लागू करने की मांग को लेकर, प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर सिंह पटेल कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर चढ़ गए, जिन्हें वहां मौजूद पुलिस जवानों ने रोका. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार अर्चना शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
नागरिक संसोधन कानून लागू करने की मांग को लेकर बीजेपी ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
हरदा में नागरिक संसोधन कानून लागू करने को लेकर मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर सिंह पटेल कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे.
बता दें कि कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर जहां पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जा रहा था. वहीं हरदा में बीजेपी जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल के नेतृत्व में बीजेपी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर करीब आधा घंटे तक नारेबाजी कर जल्द से जल्द प्रदेश में लागू करने की मांग की.
वहीं विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने नागरिक बिल लागू करने के सवाल को लेकर कहा कि ये हमारे देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ है. धर्म और जाति के आधार पर सभी चीजें नहीं हो सकती हैं . इसे लेकर देश मे बवाल मचा हुआ है. देश मे जगह-जगह हो रहे उपद्रव के लिए केंद्र की सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिम्मेदार है. मध्यप्रदेश में लागू करने को लेकर हमारा शीर्ष नेतृत्व अभी वॉच कर रहा है.