मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार को जल्द कर देंगे अनाथ, जन आक्रोश रैली में BJP विधायक ने भरी हुंकार - हरदा

हरदा में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनआक्रोश रैली निकाली. वहीं विधायक कमल पटेल ने कमलनाथ सरकार को अनाथ करने की बात कही.

जनआक्रोश रैली

By

Published : Jun 24, 2019, 8:02 PM IST

हरदा। बीजेपी ने कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी को लेकर हरदा में विशाल जनआक्रोश रैली निकाली, लेकिन कांग्रेस सरकार की खिलाफत वाली इस रैली में बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी स्वच्छ भारत अभियान को ही ठेंगा दिखा दिया.


जनआक्रोश रैली में शामिल बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाया और कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट के सामने पानी पीने के बाद खाली पाउच गेट पर फेंक कर चलते बने. हालांकि, कुछ देर बाद नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने वहां पर सफाई की.

हरदा में निकाली गई जनआक्रोश रैली


बीजेपी विधायक कमल पटेल ने कहा कि वह वादा करते हैं कि कमलनाथ सरकार को जल्द ही अनाथ कर देंगे. कमलनाथ सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई सम्बल योजना बंद कर दिया गया है. किसानों को दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने को लेकर भी वादाखिलाफी की गई. बता दें कमलनाथ सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर बीजेपी ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने कमलनाथ सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details