मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने रेत से भरे ट्रकों की कराई जांच, कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना - हरदा

अवैध रेत खनन पर हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल ने प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रेत का कारोबार किया जा रहा है. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

बीजेपी विधायक कमल पटेल

By

Published : May 29, 2019, 2:43 AM IST

हरदा।बीजेपी विधायक कमल पटेल ने अवैध रेत खनन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट आईएस और आईपीएस अधिकारी हैं, जिनके सरंक्षण से पूरे प्रदेश में अवैध रेत खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है. बीजेपी विधायक ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ ने अवैध रेत खनन के पैसों के दम पर ही अपने बेटे को लोकसभा चुनाव जिताया है.

बीजेपी विधायक कमल पटेल ने अवैध रेत कारोबार को लेकर अधिकारियों पर साधा निशाना

हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल ने दो दिन पहले जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देकर अवैध रेत और ओवरलोड डंफरो पर कार्यवाही करने की मांग की थी. लेकिन दो दिन गुजरने के बाद बीजेपी विधायक ने पिलियाखाल गांव के नजदीक रेत का परिवहन कर रहे डंफरो को रुकवाकर उनकी जांच करवाई. जहां कई डंफरों में क्षमता से अधिक रेत भरी पाई गई. कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में अवैध रेत का कारोबार धडल्ले से किया जा रहा है. राज्य में सरकार भले ही किसी भी दल की क्यों ना हो अधिकारी और कर्मचारी इसको सरंक्षण देते है. उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन से नर्मदा का पानी पूरी तरह से दूषित होता जा रहा है.

डंफरो में झमता से अधिक रेत भरी पाए जाने पर बीजेपी विधायक ने पुलिस से सभी वाहनों के चालकों ओर मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हजारो की संख्या में रोजाना अवैध रेत के डंफर निकल रहे हैं, लेकिन अधिकारियों और माफियाओं की मिलीभगत से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विधायक के इस अभियान के चलते कई रेत से भरे वाहनों के चालक उन्हें लाक कर फरार भी हो गए.

मामले में हरदा जिला परिवहन अधिकारी और पुलिस का कहना है कि कहा कि हमे रेत से भरे ओवर लोड डंफरो के निकलने की जानकारी मिली थी. जिन डंफरों की जांच में अधिक झमता से अधिक रेत पाई गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details