हरदा।बीजेपी विधायक कमल पटेल ने अवैध रेत खनन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट आईएस और आईपीएस अधिकारी हैं, जिनके सरंक्षण से पूरे प्रदेश में अवैध रेत खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है. बीजेपी विधायक ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ ने अवैध रेत खनन के पैसों के दम पर ही अपने बेटे को लोकसभा चुनाव जिताया है.
हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल ने दो दिन पहले जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देकर अवैध रेत और ओवरलोड डंफरो पर कार्यवाही करने की मांग की थी. लेकिन दो दिन गुजरने के बाद बीजेपी विधायक ने पिलियाखाल गांव के नजदीक रेत का परिवहन कर रहे डंफरो को रुकवाकर उनकी जांच करवाई. जहां कई डंफरों में क्षमता से अधिक रेत भरी पाई गई. कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में अवैध रेत का कारोबार धडल्ले से किया जा रहा है. राज्य में सरकार भले ही किसी भी दल की क्यों ना हो अधिकारी और कर्मचारी इसको सरंक्षण देते है. उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन से नर्मदा का पानी पूरी तरह से दूषित होता जा रहा है.