हरदा। भाजपा के विधायक कमल पटेल ने राहुल गांधी और उनके परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है. कमल पटेल बीजेपी की जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर जोश में आ गए और मंच से ही राहुल गांधी समेत पूरे गांधी परिवार को लेकर विवादित बयान दे दिया.
बीजेपी विधायक कमल पटेल ने राहुल गांधी को लेकर दिया विवादित बयान
हरदा में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक कमल पटेल के बोल बिगड़ गए और वह विवादित टिप्पणी करते हुए राहुल को नाम से गांधी हटाने को कह दिया.
जन आक्रोश रैली के बाद हरदा के परशुराम चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को जमकर को कोसा. वहीं भाजपा विधायक कमल पटेल ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके परिवार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विवादित टिप्पणी कर दी.
कमल पटेल ने कहा कि राहुल ने कर्जमाफी ना करके 130 करोड़ लोगों के साथ धोखा किया है, इसलिए उन्हें अपने नाम के आगे से गांधी शब्द हटा लेना चाहिए. कांग्रेस ने गांधी जी के नाम पर 50 साल तक राज किया और गरीब जनता को गरीब रहने दिया. वो गांधी जी को बदनाम कर रहे हैं.