हरदा। बीजेपी विधायक कमल पटेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने को लेकर बड़ा बयान दिया है. विधायक कमल पटेल ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराने को नौटंकी बताते हुए कहा कि सीएम को कोई गंभीर बीमारी हो या हार्ट अटैक आने पर वे यहां इलाज कराएं, तब मानें.
बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, CM कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में इलाज को बताया नौटंकी
सीएम कमलनाथ के सरकारी अस्ताल में इलाज कराने को बीजेपी विधायक कमल पटेल ने नौटंकी करार दिया है.
कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ अपने द्वारा किए गए सभी वादों में फेल हो रही है. जिसके चलते जनता का ध्यान आकर्षित कराने के लिए मुख्यमंत्री सरकारी अस्पताल में सर्जरी कराकर लोगों की सहानभूति बटोरने का प्रयास कर रहे हैं. विधायक पटेल ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री को हार्ट अटैक आए या फिर कोई गम्भीर बीमारी हो, उस दौरान यदि वे सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं तो जानें.
वहीं सीएम और उनके मंत्रियों के बीच नोकझोंक पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी खींचतान है. सरकार के मंत्री ही उनके खिलाफ विद्रोह कर रहे हैं. जिसके चलते मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने सीएम से तेज आवाज में बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में लूट मची हुई है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश का बंटाधार किया था, लेकिन कमलनाथ सरकार ने तो 6 महीने में ही प्रदेश में विकास कार्यों को ठप कर महाबंटाधार कर दिया. साथ ही उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार को बर्खास्त करने की बात कही है.