हरदा। बीजेपी विधायक कमल पटेल ने बंसत पंचमी के अवसर पर कृषि उपज मंडी में आयोजित माली और कतिया समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हों को जीवन सुरक्षा और दुर्घटना से बचने के लिए उपहार स्वरुप हेलमेट भेंट किए.
BJP MLA ने दुल्हनों के पैर छूकर 51 दूल्हों को बांटे हेलमेट, वाहन चलाते समय लगाने की दिलाई शपथ - कमल पटेल
हरदा में माली और कतिया समाज के सामूहिक विवाह साम्मेलन में पहुंचे बीजेपी विधायक कमल पटेल ने सभी दुल्हनों कै पैर छुए, फिर दूल्हों को उपहार स्वरुप हेलमेट भेंट किया, साथ ही वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाने का वचन भी दिलाया.
विधायक ने सामूहिक विवाह सम्मलेन में पहुंचकर दुल्हनों के पैर छुए और दूल्हों को बतौर गिफ्ट हेलमेट दिए. साथ ही सभी को वचन दिलाया कि वे जब भी दो पहिया वाहन चलाएंगे, हेलमेट जरूर लगाएंगे. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जहां पंडितों ने विधि-विधान से विवाह की रस्में पूरी कराई.
बीजेपी विधायक का कहना है कि कई बार बिना हेलमेट पहने वाहन चालक हादसों के शिकार हो जाते हैं. एक कार्यकर्ता ने उन्हें इस काम के लिए प्रेरित किया था, जिसके बाद उन्होंने सभी दूल्हों को हेलमेट बांटे हैं, इस अभियान को आगे भी जारी रखेंगे.