मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कमलनाथ के संरक्षण में हो रहा है अवैध खनन - विधायक कमल पटेल

बीजेपी विधायक कमल पटेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर उनके संरक्षण में नर्मदा नदी पर अवैध रेत खनन होने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने सीएम को बर्खास्त करने की मांग की है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 6, 2019, 6:50 PM IST

हरदा। बीजेपी विधायक कमल पटेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अवैध खनन करवाने का आरोपा लगाया है. विधायक कमल पटेल का कहना है कि नर्मदा नदी से रेत खनन सीएम के सरंक्षण में हो रहा है. वहीं उन्होंने राज्यपाल से सीएम कमलनाथ को बर्खास्त करने की मांग की है.


विधायक कमल पटेल का कहना है कि जिले में नर्मदा नदी में हो रहे अवैध रेत खनन की जानकारी कलेक्टर को ना होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायक कमल पटेल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के संरक्षण में नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन चल रहा है. जिसमें 80 प्रतिशत कांग्रेस एवं 20 प्रतिशत भाजपा के लोग शामिल हैं.

बीजेपी विधायक ने सीएम पर लगाया आरोप


विधायक पटेल का कहना है कि सीएम द्वारा 8 मार्च को कलेक्टर को एक आवेदन दिया गया था. जिसमें जिले में नर्मदा नदी के तट पर बसे किस गांव में अवैध रूप से रेत खनन किया जा रहा है, उसकी जानकारी दी गई थी. लेकिन कलेक्टर द्वारा दिए गए बयान में अवैध रेत खनन की जानकारी न होने की बात थी. वहीं एडीएम डॉ प्रियंका गोयल का कहना है कि उन्हें ईटीवी भारत के जरिए गांव सुरजना में नर्मदा नदी में रेत खनन की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि बीजेपी सरकार में पूर्व राजस्व मंत्री और हरदा विधायक ने बीते साल तत्कालीन शिवराज सिंह की सरकार को अवैध खनन के मुद्दे पर कठघरे में खड़ा कर दिया था. जिसके बाद पूरे प्रदेश में रेत खनन पर रोक लगा दी गई थी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details