हरदा। भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में प्रदेश प्रभारी स्वत्रंत देव सिंह ने बीजेपी की जीत के लिए पार्टी पदाधिकारी से कहा है कि वो अपने-अपने क्षेत्र के एक-एक घर जाकर मतदाताओं से राष्ट्र के हित के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें.
हरदा: घर-घर जाकर राष्ट्रहित में वोट देने की अपील करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता - bjp
हरदा में भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में प्रदेश प्रभारी स्वत्रंत देव सिंह ने बीजेपी की जीत के लिए पार्टी पदाधिकारी से कहा है कि वो अपने-अपने क्षेत्र के एक-एक घर जाकर मतदाताओं से राष्ट्र के हित के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें.
लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वत्रंत देव सिंह ने पार्टी के सभी मोर्चो के पदाधिकारियों को चुनाव में पार्टी की जीत का मंत्र दिया. जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि आपके क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग की जिस भी जाति के सबसे अधिक मतदाता हो, उस वर्ग के युवाओं को विधायकों के साथ सहभोज कराए, साथ ही सभी मोर्चो से जुड़े पदाधिकारी हर एक बूथ पर आने वाले मतदाताओं के बीच जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताए.
कार्यक्रम में स्वत्रंत देव सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें सेक्टर स्तर पर ध्यान केंद्रित करना होगा. इस चुनाव में भाजपा सेक्टर और बूथ स्तर को मजबूत करके ही मैदान में उतरेगी. स्वत्रंतदेव सिंह, लोकसभा संयोजक और विधायक कमल पटेल सहित बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.