मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और विधायक के अपने-अपने दावे, MLA ने कहा बेटे ने सरेंडर किया पुलिस बोली किया गिरफ्तार - mp news

बीजेपी विधायक के बेटे द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद आरोपी सुदीप पटेल द्वारा कांग्रेस नेता सुखराम बामने को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने सुदीप को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय में सुदीप को 50 हजार रुपये की जमानत पर रिहाई मिल गई है.

विधायक कमल पटेल और सुदीप पटेल

By

Published : Jun 20, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 10:35 PM IST

हरदा। पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल को 50 हजार रुपये मुचलके पर जमानत मिल गई है. हरदा पुलिस जहां एक ओर सुदीप को गिरफ्तार करने का दावा कर रही थी तो वहीं बीजेपी विधायक का कहना है कि उनके बेटे ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. पुलिस ने आरोपी सुदीप पटेल को विशेष न्यायाधीश एसके जोशी की कोर्ट में पेश किया, इस दौरान कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामला सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद आरोपी सुदीप पटेल द्वारा कांग्रेस नेता सुखराम बामने को जान से मारने की धमकी देने का है.

एसपी भगवत सिंह बिरदे ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को ग्राम बारंगा के पास से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये कई जगह छापामार कार्रवाई भी की थी. वहीं न्यायालय के द्वारा 26 जून को उनकी सम्पत्ति कुर्की को लेकर आदेश जारी किए गए थे, जिसके डर से वह सरेंडर करने आने वाला था.
विधायक कमल पटेल का कहना है कि वे न्यायालय का पूरा सम्मान करते हैं. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के समय लाभ लेने के लिए उनके और उनके परिजनों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर झूठे मुकदमे दर्ज कराती है.

कोर्ट में पेश होने के बाद रिहा किया गया बीजेपी विधायक का बेटा.
ये है पूरा मामला-28 अप्रैल की रात कांग्रेस नेता सुखराम बामने के द्वारा कमलनाथ सरकार के द्वारा किसानों के कर्ज माफी की सूची में विधायक कमल पटेल की पत्नी रेखा पटेल का नाम शामिल होने की पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करने को लेकर विधायक कमल पटेल के बेटे ने कांग्रेस नेता के सुखराम बामने को जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था. जिसके बाद सुखराम बामने ने अपने साथियों के साथ सिटी कोतवाली में सुदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.पुलिस ने सुखराम बामने की शिकायत पर खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल के खिलाफ आईटी एक्ट और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. जिसके बाद से ही सुदीप फरार चल रहा था. आरोपी पर एसपी भगवत सिंह बिरदे ने 10 हजार इनाम रखा था, जिसे नर्मदापुरम संभाग के आईजी ने बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया था.इस हाई प्रोफाइल मामले में पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल को हरदा पुलिस ने करीब डेढ़ महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने आरोपी सुदीप पटेल को विशेष न्यायाधीश एसके जोशी की कोर्ट में पेश किया, जिसके सुदीप पटेल को विशेष न्यायालय से 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई.
Last Updated : Jun 20, 2019, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details