हरदा। बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे और खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. गौरतलब है कि सुदीप पटेल ने सुखराम बामने को मोबाइल पर जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी थी. इसके साथ ही उसकी पत्नी साथ बदतमीजी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था. इस पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा का कहना है कि खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल बीजेपी के सदस्य नहीं है. इसके बाद भी पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन दोबारा से पुलिस ने ऐसा किया तो 6 मई के बाद हम ईंट से ईंट बजा देंगे.
अमर सिंह मीणा,जिला अध्यक्ष बीजेपी
अमर सिंह ने कहा कि सुदीप पर जो मामला दर्ज हुआ है हम उसकी घोर निंदा करते हैं. लेकिन पुलिस को जो कार्रवाई करनी थी, उसके लिए हमने न तो एसपी को और न ही किसी पुलिस अधिकारी को इस मामले में फोन किया है. लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में निर्दोष लोगों को उठाकर थाने लाया जा रहा है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता भयभीत हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस के भय से चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोबारा पुलिस ने ऐसा किया तो 6 मई के बाद हम ईंट से ईंट बजा देंगे.
कांग्रेस ने बेटे को किया कैप्चरः कमल पटेल
इसको लेकर बीजेपी विधायक कमल पटेल का कहना है कि जब भी चुनाव आता है कांग्रेस उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने के हथकंडे अपनाती है. उन्होंने कहा कि उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के दौरान भी उनके बेटे सुदीप को जिला बदर करने की कार्रवाई की गई थी क्योंकि उन्होंन अवैध रेत खनन को लेकर आवाज उठाई थी. लेकिन कलेक्टर ओर कमिश्नर के जिला बदर के आदेश को हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया था. उन्होंने कहा कि अब दोबारा उनके द्वारा रेत खनन का मुद्दा उठाया गया है, जिसको लेकर पुलिस इस तरह की कार्रावई कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे सुदीप को कांग्रेस ने कैप्चर कर रखा है, पिछले तीन दिनों से उन्हें हमें नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पता होता तो वे खुद उसे थाने ले आते.
एसपी सहित सारी पुलिस कांग्रेस की एजेंटः कमल पटेल
कमल पटेल का कहना है कि कांग्रेस से हर वर्ग नाराज है, जो तथाकथित सीडी आई है, उसमें सुदीप और कांग्रेस नेता सुखराम बामने के बीच की बात है. पुलिस ने सुदीप के खिलाफ जो कार्रावई की है मैं उसका स्वागत करता हूं, लेकिन पुलिस द्वारा गांव-गांव में 60 से 70 जवानों के साथ पहुंचकर बीजेपी के लोगों को परेशान किया जा रहा है. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से ऐसा लग रहा है कि कोई आतंक का माहौल है. उनका आरोप है कि हरदा जिले में कांग्रेस पुलिस के बल पर चुनाव लड़ रही है और हरदा एसपी के साथ सारी पुलिस कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रही है, जिससे निष्पक्ष चुनाव हो पाना मुश्किल है. उन्होंने चुनाव आयोग से एसपी को तत्काल हटाए जाने की मांग भी की है.
विधायक पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध खनन के चलते एसपी और कलेक्टर के बंगले के सामने से रोजाना हजारों डंफर निकलते हैं, जो अवैध खनन के लिए पैसा देते हैं. इस काले धन का उपयोग मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकसभा चुनाव में करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा आमजनता को दिए गए धोखे के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ उन्होंने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.