मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं ने दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी को बताया झूठा, कांग्रेस ने जताया विरोध - MP

हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठा करार दिया है. साथ ही मंच से राहुल गांधी झूठा है के नारे लगवाए थे. यही नहीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को झूठा करार दिया है. वहीं सुरेंद्र जैन के इस बयान को लेकर कांग्रेस के विधानसभा प्रवक्ता विक्रांत अग्रवाल ने कड़ा विरोध जताया है.

सभा के दौरान नारे लगाते बीजेपी नेता

By

Published : Apr 26, 2019, 9:10 PM IST

हरदा। शहर के शिवाजी चौक पर बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी डीडी उइके के पक्ष में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठा करार दिया है. साथ ही मंच से राहुल गांधी झूठा है के नारे लगवाए थे. यही नहीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को झूठा करार दिया है.

सभा के दौरान नारे लगाते बीजेपी नेता


सुरेंद्र जैन के इस बयान को लेकर कांग्रेस के विधानसभा प्रवक्ता विक्रांत अग्रवाल ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि सुरेद्र जैन को इस तरह के बयान देने से पहले अपने अतीत को देख लेना चाहिए. उनके द्वारा मुख्यमंत्री जैसे पद और पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर लगाए गए नारे से पहले अपना अतीत देख लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details