मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय मजदूर संघ ने खास अंदाज में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन - 70 मीटर शुभकामनाओं की चिट्ठी

हरदा जिले के भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को अनूठे अंदाज में मनाया, जिसमें सभी ने एक 70 मीटर लंबी हस्तलिखित चिट्ठी में पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही कोरोना काल में गरीबों और मजदूरों की मदद के लिए आभार व्यक्त किया.

70 Meter greeting letter
70 मीटर शुभकामनाओं की चिट्ठी

By

Published : Sep 18, 2020, 6:06 AM IST

हरदा। भारतीय मजदूर संघ ने हरदा की कृषि उपज मंडी समिति परिसर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन एक अनूठे अंदाज में मनाया. इस दौरान मजदूरों, हम्मालों और मजदूर संघ से जुड़े अन्य लोगों ने 70 मीटर लंबे हस्तलिखित शुभकामना संदेश के जरिए पीएम मोदी को बधाई दी, साथ ही उनके स्वस्थ रहने और देश की तरक्की के लिए शक्ति प्रदान करने की बधाइयां प्रेषित की. आयोजन में मजदूर संघ से जुड़े सदस्यों के परिवार के बच्चों ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकर्षक पेंटिंग तैयार की.

70 मीटर शुभकामनाओं की चिट्ठी

मजदूर संघ ने पेपर की सीट पर अलग-अलग शुभकामनाएं लिखकर कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के गरीब और मजदूर लोगों की मदद में किए गए कार्यों के लिए शुभकामना संदेश में धन्यवाद ज्ञापित किया है. वहीं मजदूरों के हितों के लिए लागू की गई योजनाओं के प्रति भी आभार जताया. मजदूरों का कहना है कि, हम स्वयं तो पीएम नरेंद्र मोदी के पास नहीं जा सकते, लेकिन हमारे द्वारा अपने हाथों से उनके लिए शुभकामनाएं लिखकर उन्हें एक ऐसी चिट्ठी भेजी जा रही है, जिसमें सभी मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों के दिल से निकली दुआएं इस चिट्ठी के माध्यम से उन तक पहुंच सके.

पीएम मोदी और भगवान विश्वकर्मा की पेंटिंग

ये भी पढ़े-उमा भारती की ETV भारत से खास बातचीत, 'बाबरी विध्वंस केस में हर फैसला होगा मंजूर'

इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी मजदूरों और बच्चों के द्वारा बनाई गई सुंदर और शुभकामनाओं से भरी पेंटिंग को देखकर खुशी जाहिर की. साथ ही गरीबों और हर वर्ग का ध्यान रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि, इन मजदूरों ने एक अनूठे अंदाज में पीएम मोदी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

पीएम के लिए चिट्ठी लिखते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details