हरदा। भारतीय मजदूर संघ ने हरदा की कृषि उपज मंडी समिति परिसर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन एक अनूठे अंदाज में मनाया. इस दौरान मजदूरों, हम्मालों और मजदूर संघ से जुड़े अन्य लोगों ने 70 मीटर लंबे हस्तलिखित शुभकामना संदेश के जरिए पीएम मोदी को बधाई दी, साथ ही उनके स्वस्थ रहने और देश की तरक्की के लिए शक्ति प्रदान करने की बधाइयां प्रेषित की. आयोजन में मजदूर संघ से जुड़े सदस्यों के परिवार के बच्चों ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकर्षक पेंटिंग तैयार की.
मजदूर संघ ने पेपर की सीट पर अलग-अलग शुभकामनाएं लिखकर कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के गरीब और मजदूर लोगों की मदद में किए गए कार्यों के लिए शुभकामना संदेश में धन्यवाद ज्ञापित किया है. वहीं मजदूरों के हितों के लिए लागू की गई योजनाओं के प्रति भी आभार जताया. मजदूरों का कहना है कि, हम स्वयं तो पीएम नरेंद्र मोदी के पास नहीं जा सकते, लेकिन हमारे द्वारा अपने हाथों से उनके लिए शुभकामनाएं लिखकर उन्हें एक ऐसी चिट्ठी भेजी जा रही है, जिसमें सभी मजदूरों और गरीब वर्ग के लोगों के दिल से निकली दुआएं इस चिट्ठी के माध्यम से उन तक पहुंच सके.