हरदा। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में देर शाम भारत पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के अलग-अलग विभागों ने प्रदर्शनी भी लगाई. कार्यक्रम में कलाकारों ने देशभक्ति गीत, लोकगायन और लोक नृत्य की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं.
भारत पर्व में दिव्यांग नृत्यांगना ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, प्रस्तुति देख दंग रह गए लोग
हरदा के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में देर शाम भारत पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया.
भारत पर्व में कलाकार मानसी भूरिया की टीम ने आजादी के तराने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. वहीं इंदौर से आई दिव्यांग नृत्यांगना कला ठाकुर ने लोक नृत्य भवाई की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. जिसके चलते उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम डॉक्टर प्रियंका गोयल ने सम्मानित किया.
इसके अलावा आयोजन में कलाकारों ने देशभक्ति के गीतों पर आधारित नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं. कलाकार ललित ठाकुर ने मयूर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशासन के आला अधिकारियों समेत लोग मौजूद रहे.