हरदा।बैंकों के निजीकरण का विरोध दूसरे दिन भी जारी है. आज हड़ताल के दूसरे दिन बैंक कर्मचारियों ने नई सब्जी मंडी स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसके साथ ही बैंकों के निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की. बैंक कर्मियों का कहना है कि बैंकों के निजीकरण से बैंक कर्मियों के साथ साथ बैंक खातेदारों को भी नुकसान होगा, सरकार केवल अपना फायदा देखकर निजीकरण करने जा रही है.
- बैंककर्मियों ने वाहन रैली निकाल कर जताया विरोध
देशभर में बैंक यूनियन केंद्र सरकार के बैंकिंग सेक्टर में लिए जा रहे निजीकरण के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसके चलते हरदा जिले में भी बैंक कर्मचारी वाहन रैली निकालकर निजीकरण का विरोध कर रहे है. बैंक कर्मचारी सरकार से निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की गई. इसके पहले बैंक कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर सरकार को सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.