मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, चेक पोस्ट पर नशे में मिला डॉक्टर - हरदा

हरदा कलेक्टर अनुराग वर्मा ने हंडिया क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सब्जी से भरी एक पिकअप गाड़ी को रोककर चैक किया, जिसमें 16 लोग इंदौर से आ रहे थे. हंडिया चेक पोस्ट पर मौजूद डॉ आशीष तिवारी शराब के नशे में धुत पाए गए.

Ayush doctor got drunk at check post under surprise inspection of collector
चेक पोस्ट पर नशे में मिला आयुष डॉक्टर

By

Published : Apr 7, 2020, 12:40 PM IST

हरदा।जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने हंडिया क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इंदौर से हरदा की ओर आ रही सब्जी से भरी एक पिकअप गाड़ी को रोककर सोयाबीन प्लांट के पास चेक किया. जिसमें 16 लोग इंदौर से आ रहे थे. सभी लोगों को तत्काल पुलिस भेजकर हरदा में एक अलग टीम बनाकर जांच करवाकर रुकवाया गया है. इस दौरान जिला कलेक्टर हंडिया चेक पोस्ट पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ आशीष तिवारी शराब के नशे में धुत पाया गया. इसे जिला कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. वहीं डॉक्टर की मेडिकल जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

एसडीएम एचएस चौधरी ने बताया कि जिलेभर में बाहर से आने वाले यात्रियों को ठहराने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. जहां पर 16 सदस्य की सभी केंद्रों पर टीम बनाई गई है. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और अन्य कर्मचारी मौजूद हैं. जो सभी यात्रियों से उनके स्वास्थ्य संबंधित देखरेख के साथ ही उनसे 5 सवाल कर रहे हैं. पांच में से तीन सवाल का जवाब हां आने की स्थिति में उन्हें तत्काल डॉक्टर को दिखाया जा रहा है और जांच कराई जा रही है. इस दौरान एसडीओपी हिमानी मिश्रा, हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा, हंडिया थाना प्रभारी एसएस बघेल और नेमाबर थाना प्रभारी एनपी सिंह अहिरवार मौजूद रहे.

पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया कि जिले की हंडिया और देवास जिले के नेमावर चेक पोस्ट को एक कर दिया गया है. नर्मदा नदी के पुल के दोनों ओर दोनों जिलों की पुलिस के द्वारा अलग अलग चेक पोस्ट बनाई गई थी. जिसके चलते अन्य नगरों से आने वाले लोग जिले में प्रवेश कर रहे थे. जिससे कि देवास और इंदौर से आने वाले लोगों को सख्ती से रोका जा सके.

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि इंदौर से किसी भी व्यक्ति को हरदा में प्रवेश नहीं करने दिया जाए. इंदौर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details