हरदा। शहर के कच्छ कड़वा पाटीदार समाज धर्मशाला में आर्यन ग्रुप ने प्रसिद्ध गायक स्व.किशोर कुमार का 90वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान किशोर दा के सभी हिट गानों को ग्रुप के कलाकारों ने गाया जिस पर लोग झूमते नजर आये. किशोर कुमार गायक, गीतकार, निर्देशक, पटकथा लेखक और एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं.
आर्यन ग्रुप ने मनाया किशोर कुमार का जन्मदिन, किशोर दा के गानों से गुलजार रही रात - हरदा मे मनाया गया किशोर दा का जन्म दिन
प्रसिद्ध गायक, गीतकार और अभिनेता किशोर दा के जन्मदिन पर उनके फैंस ने केक काट के उन्हें याद किया. हरदा में उनके चाहने वालों ने एक शाम किशोर दा के नाम कार्यक्रम में उनके गाये गानों को गाकर उनको श्रद्धांजलि दी.
Aryan Group celebrated Kishore Kumar's birthday in harda
किशोर दा का 90वां जयंती स्थानीय विधायक कमल पटेल और नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने केक काटकर मनाया. इस दौरान नगर के जाने-माने गायक सुदीप मिश्रा और उनके साथियों ने किशोर कुमार के गाए हुए एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्धकर दिया. कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के साथ बच्चे भी शामिल हुए.