मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब पशुओं को आधार से लिंक कर रहा प्रशासन, नस्ल के साथ टैग पर दर्ज कर रहा मालिक की पहचान - harda news

हरदा जिले में जिला प्रशासन ने आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए पशुओं की टैगिंग करने की पहल शुरु की है. जिसमें पशुओं की नस्ल और मालिक की जानकारी मौजूद रहेगी.

पशुओं की टैगिंग

By

Published : Sep 3, 2019, 10:26 PM IST

हरदा। जिले में आवारा पशुओं के चलते बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर ने नई पहल शुरु की है. जिसके तहत गांव-गांव जाकर पशुओं पर टैग लगाकर उन्हें एक विशेष पहचान दी जायेगी. जिला प्रशासन ने ऐसे पशु मालिकों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है, जो पशुओं को खुला छोड़ देते हैं. जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पशुओं को आधार से लिंक कर रहा प्रशासन

जिला प्रशासन की इस पहल में पशुपालन विभाग की टीम गांव-गांव जाकर मवेशियों के कान में टैग लगायेगी. जिस पर पशु की नस्ल और मालिक का आधार नंबर मौजूद रहेगा. जिससे पशु मालिक की पहचान आसानी से की जा सकेगी.

वहीं पशु पालन विभाग हरदा उप संचालक राजेंद्र गौर ने बताया कि अभी तक 38 हजार पशुओं की टैगिंग की जा चुकी है, जबकि 72 हजार की टैगिंग करना बाकी है. इस टैग के माध्यम से पशुओं की नस्ल और उनके मालिकों की पहचान आसानी से की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details