हरदा। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर सरकार ने खाद्यान्न पर्ची और गरीबी रेखा के राशन कार्ड बीपीएल के सत्यापन के काम में जिला प्रशासन ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम के सहायक सचिव, पटवारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा है कि बीपीएल की सूची में पात्र- अपात्र लोगों की लिस्ट तैयार करनी है. जिसमें कई बाहुबलियों, असामाजिक तत्वों और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्तियों का होना संभावित है. इस दौरान उन पर कई प्रकार का दबाव और झगड़े की स्तिथि बन सकती है. जिसके चलते उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस काम से दूर रखने की मांग की है.