मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राशनकार्ड, बीपीएल के सत्यापन में लगाई ड्यूटी का विरोध किया

हरदा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने राशनकार्ड, बीपीएल के सत्यापन में लगाई गई उनकी ड्यूटी का विरोध किया है.साथ ही इसे लेकर एसडीएम से शिकायत भी की है.

ड्यूटी का विरोध किया

By

Published : Nov 24, 2019, 1:06 AM IST

हरदा। अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर सरकार ने खाद्यान्न पर्ची और गरीबी रेखा के राशन कार्ड बीपीएल के सत्यापन के काम में जिला प्रशासन ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम के सहायक सचिव, पटवारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सत्यापन में लगाई ड्यूटी का विरोध किया

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा है कि बीपीएल की सूची में पात्र- अपात्र लोगों की लिस्ट तैयार करनी है. जिसमें कई बाहुबलियों, असामाजिक तत्वों और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त व्यक्तियों का होना संभावित है. इस दौरान उन पर कई प्रकार का दबाव और झगड़े की स्तिथि बन सकती है. जिसके चलते उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस काम से दूर रखने की मांग की है.

हालांकि की एसडीएम ने उन्हें इस काम के लिए ट्रेनिंग लेने और उनकी बात को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो रोजाना सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक विभाग का काम करती हैं. उसके बाद अगर ये काम करना पड़ा तो अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पायेंगे. हमें स्मार्ट फोन पर काम करना भी नहीं आता. इसे लेकर सभी 150 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मीटिंग का बहिष्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details