मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजनाल नदी सहित सभी प्रमुख नदियां उफान पर, निचली बस्तियां तालाब में तब्दील - Administration alerts

जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते अजनाल नदी सहित अन्य नदियां भी उफान पर हैं. प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि बस्तियां तालाबों में तब्दील हो गई हैं.

Rivers on the rise
नदियां उफान पर

By

Published : Aug 22, 2020, 5:11 PM IST

हरदा । जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते जिले की सभी प्रमुख नदियां उफान पर आ गई हैं. प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कर अलर्ट रहने के लिए कहा है. हरदा शहर से गुजरने वाली अजनाल नदी के उफान पर होने से हरदा खंडवा रास्ता बीते 4 घंटों से बंद है. यहां अजनाल नदी के पुल से करीब तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिसके चलते पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.

नदियां उफान पर

वहीं सोडलपुर गांव के पास से बहने वाली हंसावती सहित माचक, गंजाल, टिमरन, घोघई, काली माचक नदियां भी उफान पर हैं, जिसके चलते सैकड़ों गावों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 99.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.

जिले की सामान्य बारिश 1261.7 मिमी के मुकाबले अब तक 837.5 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि बीते साल इस अवधि तक 833.5 मिमी बारिश हुई थी. घरों में बारिश का पानी आने से इस इलाके में रहने वाले लोगों को शहर की धर्मशाला और सरकारी स्कूलों में आश्रय दिया जाएगा. नदियों के किनारे होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details