हरदा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक शख्स ने पटवारी को कनपटी पर दिन दहाड़े गोली मार दी. पटवारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
घायल पटवारी के परिजनों के मुताबिक वे कार से खंडवा के रजुर जा रहे थे. जिन्हें आरोपी ने बीच में रास्ते में रोक लिया. कार में घायल का परिवार था.आरोपी पटवारी की पत्नी को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. जब परिजनों से इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनसे झूमा-झपटी की. इसके बाद आरोपी ने कार में बैठे बच्चे पर गोली चला दी. जो उसे न लगकर कार का पीछा करते हुए आ रहे पटवारी को लग गई. घटना कडोला उबारी वेयर हाउस के पास की बताई जा रही है.