मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने निलंबित पटवारी पर दिन-दहाड़े चलाई गोली, हालत गंभीर - Patwari Gaurishankar Vayalase

हरदा में एक आरोपी ने दिन दहाड़े पटवारी को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jul 28, 2020, 2:51 AM IST

हरदा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक शख्स ने पटवारी को कनपटी पर दिन दहाड़े गोली मार दी. पटवारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

घायल पटवारी के परिजनों के मुताबिक वे कार से खंडवा के रजुर जा रहे थे. जिन्हें आरोपी ने बीच में रास्ते में रोक लिया. कार में घायल का परिवार था.आरोपी पटवारी की पत्नी को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. जब परिजनों से इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनसे झूमा-झपटी की. इसके बाद आरोपी ने कार में बैठे बच्चे पर गोली चला दी. जो उसे न लगकर कार का पीछा करते हुए आ रहे पटवारी को लग गई. घटना कडोला उबारी वेयर हाउस के पास की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है पटवारी की पत्नी और आरोपी के बीच करीब डेढ़ साल से अवैध संबध थे. इसी बात को लेकर आरोपी ने गोली चला दी. घटना के बाद पटवारी को जिला अस्पताल लाया गया. जहां से डॉक्टर्स ने उसे भोपाल रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है.

गौरतलब है कि घायल पटवारी लोकायुक्त द्वारा पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था. इस दौरान आरोपी का उनके घर आना-जाना लगा रहता था. पटवारी की पत्नी और ससुर का कहना है कि आरोपी परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ संबध बना रहा था. उधर पुलिस ने इस मामले को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details