हरदा। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड में पांच साल का प्रहलाद खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया. इसे बचाने के लिए प्रशासनिक अमला लगातार प्रयास कर रहा है. इधर बच्चे की सलामती के लिए अलग-अलग जगहों पर प्रार्थना की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द उसे सुरक्षित बोरवेल से निकाल लिया जाए. इसी कड़ी में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी गड्ढे में फंसे प्रहलाद की सलामती के लिए साईं बाबा के दरबार में जाकर प्रार्थना की.
इस दौरान उन्होंने कहा, प्रशासनिक टीम और जवान द्वारा प्रहलाद को बचाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है, तो वहीं मैंने साईं बाबा के दरबार में जाकर प्रहलाद के सकुशल बाहर निकलने की कामना की गई है. गौरतलब है कि, सेना और एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है, जहां गहरे गड्ढे में गिरे बच्चे को निकालने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस संबंध में कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि, रेस्क्यू टीम को जल्द सफलता मिलेगी.
पढ़े:सीहोर: बोरवेल में गिरे बच्चे की सलामती के लिए गणेश मंदिर में विशेष पूजा
सीहोर में भी पुजारी कर रहे पूजा-पाठ