मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल बीमा राशि ट्रांसफर में भारी गड़बड़ियां, कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिए जांच के आदेश - Kamal Patel

किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई खरीफ फसल बीमा की राशि में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. इसको लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने अब जांच के आदेश दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Agriculture Minister ordered an inquiry into crop insurance amount
फसल बीमा राशि में भारी गड़बड़ियां

By

Published : Sep 20, 2020, 1:26 AM IST

हरदा। प्रदेश में किसानो के खातों में ट्रांसफर की गई खरीफ फसल बीमा की राशि में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. इसको लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बीमा कंपनियों को सुधार करने के लिए भी कहा है. सुधार न करने पर बीमा कंपनियों को ब्लेक लिस्टेड करने की चेतावनी दी गई है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश के एक-एक जिले के पटवारी हल्कों की जांच करा रहे हैं, जंहा भी बीमा कंपनी कम्पनी की भूल से किसानों को राशि कम मिली है, वहां किसानों को पूरी राशि दिलवाई जाएगी. कृषि मंत्री हरदा में वन अधिकार उत्सव में शामिल होने आये थे.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिए जांच के आदेश
वनवासियों को मिला अधिकारवन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को वनाधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए. कार्यक्रम में जिले के 339 वनग्राम किसान एवं वन ग्राम के रहने वाले लोगों को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया.

इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी वनग्राम के रहने लोगो को सरकार के मूलभूत सुविधाओं को जोड़ने के लिए सरकार के दारा विभिन्न योजनाओं चला रही है, गांव गांव में रोजगार के शुरू करने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के गांव में रोजगार शुरू कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details