मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संघ प्रमुख का दौरा: दिग्विजय पर कृषि मंत्री का पलटवार, 'वे बूढ़े हो गए हैं और सठिया गए हैं' - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के द्वारा संघ प्रमुख के भोपाल दौरे को लेकर दिए गए बयान के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है.

Kamal Patel
कमल पटेल

By

Published : Nov 4, 2020, 8:44 PM IST

हरदा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के मध्य प्रदेश के 28 सीटों के उपचुनाव के तुरंत बाद मध्य प्रदेश दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुए आने का कारण पूछा है. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी की गिरती साख और नेताओं की खरीद फरोख्त को लेकर सवाल खड़े किए. उनके इस बयान को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अब पलटवार किया है.

कमल पटेल का दिग्विजय पर बयान

मंत्री पटेल में कहा कि ''दिग्विजय सिंह पर चर्चा करना ही बेकार हैं, वे बूढे़ हो गए और सठिया गए हैं, पहले भी उनके द्वारा EVM को लेकर बयानबाजी की गई थी, उनके द्वारा मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के बेतुके बयान दिए जाते रहे हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहले संघ को गालियां दिया करते थे, वहीं संघ को आतंकवादी संगठन बताया करते थे, लेकिन अब उनको संघ का चाल, चरित्र, चेहरा एक नजर आ रहा है यह अच्छी बात है.''

दिग्विजय ने किया था मोहन भागवत के दौरे के लेकर ट्वीट-

उपचुनाव के बाद संघ प्रमुख के भोपाल दौरे को लेकर पूर्व सीएम मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए पूछा है कि ''क्या संघ विधायकों की खरीद-फरोख्त का समर्थन करता है या फिर संघ प्रमुख भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे.''

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ''दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के कु-कर्मों की वजह से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरी है. वहीं उपचुनाव में भी सभी सीटों पर कांग्रेस का सफाया होने जा रहा है, क्योंकि सरकार के रहते इन दोनों नेताओं ने लूट मचा रखी थी, प्रदेश को भ्रष्टाचार का अखाड़ा बना दिया था. पूरे प्रदेश में रेत माफिया और ट्रांसफर उद्योग स्थापित किया था, शुद्ध के लिए युद्ध के नाम पर व्यापारियों से लूट मचा रखी थी, जिसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था.''

'वनप्रस्थान करना चाहिए'

स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री कमल पटेल ने दावा किया और कहा, 'उपचुनाव के सभी 28 सीटों पर कमल खिलेगा, इसलिए अब दिग्विजय सिंह को वनप्रस्थान करना चाहिए उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को भी और उसकी आने वाली पीढ़ी को भी पूरे देश में पूरी तरह से खत्म कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details