मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बेशर्म है कांग्रेस और कमलनाथ

हरदा कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बंगला घेरे जाने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ बेशर्म है. जिन्होंने 15 महीने के कार्यकाल में किसानों और हर वर्ग को धोखा दिया है.

agriculture-minister-kamal-patel-said-about-the-bungalow-encirclement-in-bhopal
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Sep 14, 2020, 6:17 PM IST

हरदा। किसान कांग्रेस द्वारा कृषि मंत्री कमल पटेल के बंगले का घेराव किए जाने के सवाल को लेकर मंत्री ने पलटवार किया है. मंत्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन जनता के बीच बने रहने के लिए बिना सोचे समझे इस तरह का रास्ता अपना रही है. हरदा कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ बेशर्म है. जिन्होंने 15 महीने के कार्यकाल में किसानों और हर वर्ग को धोखा दिया है. जिसके चलते जनता ने उन्हें नकार दिया है.

कृषि मंत्री कमल पटेल

उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार किसानों के लिए इतना कुछ कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस बौखला गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 दिनों में कर्जा माफ करने की बात कहकर सरकार बनाई थी. इसका पूर्व की कांग्रेस सरकार ने साल 2018-19 का फसल बीमा भी किसानों को नहीं दिया, लेकिन हमारी सरकार बीते साल का फसल बीमा आगामी 18 सितंबर को देने जा रही है. वहीं भारी बारिश के चलते आई बाढ़ के दौरान किसानों से पहले मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान कोई भी कांग्रेसी नजर नहीं आ रहा है. इसीलिए किसानों और आम लोगों में सरकार की जय जय कार हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details