हरदा। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं से जनता को जोड़ने की बात कही. इसके साथ ही योजना के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाने की बात कही है, साथ ही 5 हितग्राहियों को उनके जाति विकलांगता आदि प्रमाण पत्र बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी पात्र हितग्राही को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें.
मंत्री कमल पटेल ने बताया कि, हरदा जिले के 44 पटवारी हल्का क्षेत्रों में किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाया था, जिसको लेकर उनके द्वारा अधिकारी को निर्देश दिए गए थे. हरदा जिले में 38,803 किसानों को फसल बीमा के 93 करोड़ 59 लाख रुपए मिल गए हैं, लेकिन जिन 44 पटवारी हल्का क्षेत्रों में किसानों को राशि नहीं मिल पाई थी, उन 11,280 किसानों के खातों में 27 करोड़ की राशि डलनी शुरू हो गई है.