मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, नवरात्रि को लेकर दिए दिशा निर्देश - हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नवरात्रि को जरूरी निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर..

harda
हरदा

By

Published : Oct 16, 2020, 8:12 PM IST

हरदा। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं से जनता को जोड़ने की बात कही. इसके साथ ही योजना के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलाने की बात कही है, साथ ही 5 हितग्राहियों को उनके जाति विकलांगता आदि प्रमाण पत्र बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी पात्र हितग्राही को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें.

कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान

मंत्री कमल पटेल ने बताया कि, हरदा जिले के 44 पटवारी हल्का क्षेत्रों में किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाया था, जिसको लेकर उनके द्वारा अधिकारी को निर्देश दिए गए थे. हरदा जिले में 38,803 किसानों को फसल बीमा के 93 करोड़ 59 लाख रुपए मिल गए हैं, लेकिन जिन 44 पटवारी हल्का क्षेत्रों में किसानों को राशि नहीं मिल पाई थी, उन 11,280 किसानों के खातों में 27 करोड़ की राशि डलनी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बताया देश का सबसे बड़ा 'जयचंद'

कृषि मंत्री कमल पेटल ने नवरात्रि के दौरान बिजली विभाग को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने एसपी को निर्देश दिया कि, नवरात्रि के दौरान पुलिस के द्वारा सड़कों पर आवारागर्दी करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए. नवरात्रि के दौरान दर्शन के लिए जाने पर किसी भी महिला से जिले में कहीं किस तरह की छेड़छाड़ की घटना सामने नहीं आनी चाहिए.

बैठक के दौरान मंत्री कमल पटेल ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि, जिले में जल्द से जल्द नहरों की सफाई कराई जाए. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार भी प्रदान किया जाएं. साथ ही जिले की हर ग्राम पंचायत में एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाए, जिससे कि ग्रामीणों को उनके होने वाले आयोजनों के लिए कहीं जाना ना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details