हरदा।कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने गृहनगर हरदा के सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. मंत्री ने भगवान गणेशजी को सवा क्विंटल लड्डुओं का भोग लगाकर प्रदेश के किसानों की उन्नति की कामना की. कृषि मंत्री ने कहा कि, प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए और वे सभी दुखों से दूर रहें, इसकी प्रार्थना उन्होंने भगवान गणेशजी से की है.
भगवान गणेश के दर पर पहुंचे मंत्री कमल पटेल, लगाया सवा क्विंटल लड्डू का भोग - हरदा का सिद्धिविनायक गणेश मंदिर
हरदा के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में कृषि मंत्री कमल पटेल ने विशेष पूजा- अर्चना की. मंत्री की तरफ से भगवान गणेशजी को सवा क्विंटल लड्डुओं का भोग भी लगाया गया.
मंत्री पटेल ने कहा कि, हाल ही में भारी बारिश से प्रदेश के किसानों की फसले खराब हुई हैं. इसलिए खराब फसल से आए संकट से मुक्ति दिलाने और कोरोना को जल्द दूर करने के लिए विद्वान पंडितों के द्वारा विधि विधान से भगवान गणेश का पूजन अभिषेक करवा कर प्रार्थना की है.
कमल पटेल ने कहा कि, गणेश जी हमें सब कुछ देते हैं, वो सभी को सुखी और समृद्ध रखें. प्रदेश के किसानों पर इस समय जो संकट आया है, उसे दूर करने के लिए भगवान गणेश हम सभी को शक्ति दें. जिसके चलते हम- आम जनता और किसानों की हर संभव मदद कर सकें. उन्होंने कहा कि, प्रदेश के मुखिया शिवराज चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भगवान गणेश की कृपा बनी रहे, ताकि देश और प्रदेश का विकास निरंतर होता रहे.