हरदा। किसान की आत्महत्या पर परिवार को संवेदना व्यक्त करने कृषि मंत्री कमल पटेल हंडिया थाना क्षेत्र के अतरसमा गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें हर संभव मदद दी जाने की बात कही. वहीं कांग्रेस नेताओं के परिवार से मिलने को लेकर उन्होंने कहा, कांग्रेस केवल राजनीतिक रोटियां सेक रही है. लोगों को बहलाने का प्रयास कर रही है. किसान सब समझता है, इसीलिए बीजेपी को पूजता है.
किसान के परिवार से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री, कांग्रेस पर लगाया राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप - एमपी उपचुनाव अपडेट
हरदा के अतरसमा में किसान की आत्महत्या पर परिवार को संवेदना व्यक्त करने कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं के परिवार से मिलने को लेकर कहा कि कांग्रेस केवल राजनीतिक रोटियां सेक रही है.
कर्ज के कारण किसान की आत्महत्या के आरोप पर उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा की गई जांच में कर्ज के कारण किसान के द्वारा आत्महत्या की जाने की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव होने की वजह से कांग्रेस राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता लोगों को भ्रमित करते हैं. लेकिन यहां के लोग उनकी बातों में आने वाले नहीं.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा, यहां कांग्रेस नेताओं की दाल गलने वाली नहीं है. कांग्रेस अपने गिरेबान में झांकें और यह बताएं की राहुल गांधी के 10 दिनों के भीतर मध्य प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ करने के वादे का क्या हुआ. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने प्रदेश के सभी किसानों का फसल बीमा की तारीख बढ़ाकर किया गया है, मरी फसल का भी बीमा कराया है. जबकी कांग्रेस के समय में किसानों को डिफाल्टर घोषित किया गया.
बता दें किसान के आत्महत्या किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस नेता अरुण यादव, जीतू पटवारी एवं कुणाल चौधरी आज हरदा के ग्राम अतरसमा पहुंचकर दिवंगत किसान के परिजनों से मुलाकात करेंगे.